Search This Blog

Sunday, 12 June 2016


बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री सोनम कपूर का जन्म जिस समय हुआ, उस समय की कुंडली देखें तो सूर्य की स्थिति ने सोनम को बॉलीवुड में प्रसिद्धि दिलाई। चन्द्र ने कलाकार के गुण दिए। सोनम की जन्मकुंडली में मंगल का प्रभाव आर्थिक सुख एवं संपन्नता प्रदान करता है। 

  • Сонам Капур - Индийские актеры и актрисы

 
बुध विरोधी को परास्त करने की शक्ति देता है। इसी के कारण सोनम अपनी मेहनत से बॉलीवुड में उच्च स्थान पर हैं एवं देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं। सोनम को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। 2017 स्वास्थ्य की तकलीफ वाला हो सकता है। गुरु ने सोनम को सुंदरता प्रदान की और साथ ही मृदुभाषी बनाया। गुरु के कारण ही सभी लोग सोनम से प्रभावित हो जाते हैं व सम्मान देते हैं।
 
सोनम कपूर के लिए जुलाई 2016 बहुत ही उन्नति और खुशी वाला रहेगा। अगस्त 2016 में सोनम को नई फिल्म का प्रस्ताव मिलेगा और पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। सितंबर 2016 मध्यम रहेगा एवं इस माह के अंत में शारीरिक पीड़ा होगी। अक्टूबर 2016 में विदेश यात्रा होगी और इस यात्रा से आप देश की आन-बान-शान बढ़ाने में सहयोग देंगी। नवंबर व दिसंबर 2016 में गृहस्थ जीवन खुशहाली वाला रहेगा।
 
जनवरी व फरवरी 2017 आपके लिए फायदेमंद रहेगा, परंतु फरवरी माह का अंत शारीरिक कष्ट या दुर्घटना वाला होगा। ध्यान रखना होगा। मार्च 2017 में राहु की स्थिति ठीक रहेगी। अप्रैल 2017 में किसी डायरेक्टर या किसी कलाकार से मतभेद हो सकते हैं। 
 
मई 2017 नए आयाम लेकर आएगा। इस वर्ष आपके लिए राहु व केतु की शांति करना या करवाना अति उत्तम रहेगा, साथ ही गुरु आराधना करें, इससे भी बहुत लाभ मिलेगा। पुखराज व पन्ने का लॉकेट पहनना लाभप्रद रहेगा।

Thursday, 14 April 2016

राम नवमी पर्व के अवसर पर राम जी का आशीर्वाद लेने के लिए प्रभु श्री-राम की आराधना इस प्रकार करें ताकि प्रभु आपकी मन में वश जाये और आपके मनोरथ पूर्ण करें। 
   प्रत्येक प्राणी के अंदर नाम व् राम का निवास रहता है वस उसे अपने प्रभु की आराधना से जागृत करना चाहिए श्रीराम की आराधना इस राम-नवमी पर ऐसे करें -----




 . "करउ सो मम उर धाम"
  अर्थात वे प्रभु मेरे हृदय में निवास करें।
   "करउ  सो राम हृदय मम अयना"। 
                 अर्थात हे राम ! मेरे हृदय में अपना घर कर लें। 
     "मम हिय गगन इंदु इव बसहु सदा निहकम"। 
  अर्थात आप स्थिर होकर मेरे हृदय रूपी आकाश में चन्द्रमा के समान सदा निवास करें। 
   " मम हृदय करहु निकेत"। 
        अर्थात मेरे हृदय को अपना घर बना लें 
                                        :"
ह्रदि बसी राम काम मद गंजय। 
अर्थात हे प्रभु राम। मेरे हृदय में बस कर काम और अहंकार को नष्ट कर दे। "
प्रभु श्री-राम आपके मनोरह पूर्ण करेंगे 
प्रभु खुद है 
निर्मल मन जन सो मोहि पावा। 
मोहि कपट छल छिद्र न भावा। "
अर्थात-- जिस सेवक का मन निर्मल होता है,वह मुझे पाता है। मुझे कपट और छल-छिद्र नहीं सुहाते। 

Saturday, 26 March 2016

शुक्र का कुम्भ राशि पर परभ्रमण व आपका भाग्य........

परिभ्रमण का चक्र निरंतर चलता रहता है, इसी चक्र में शुक्र मकर राशि में परिभ्रमण 
करते हुए वर्तमान में  (मार्च ) कुम्भ राशि में परिभ्रमण कर रहा है शुक्र ग्रह के कुम्भ राशि में भ्रमण करने से आपके भाग्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा,जानिए।
मेष----------> भाग्योदय होगा,धन का आगमन होगा व समाज में यश प्राप्त होगा,पारिवारिक सुख प्राप्त होगा धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी,एवं मांगलिक कार्य के योग बनेंगे।
वृषभ-------->व्यवहार में परिवर्तन आएगा,अपने परिवार के सदस्यों को भी संदेही 
नजर से देखोगे,धार्मिक अनुष्ठान के योग बनेंगे एवं स्थान परिवर्तन होगा।
मिथुन------>आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार होगा व्यापार दूर-दूर तक फैलेगा,भाई 
बंधुओ से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा,भौतिक सुख में वृध्दि होगी।
कर्क -------->वाहन की सुख सुविधा में वृध्दि होगी संतान सुख प्राप्त होगा वाणी की 
नम्रता से आय एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी अत:वाणी में संयम रखे। नए कार्य प्रारम्भहोने  के 
योग बनेंगे।
सिहं ---------.>संतान सुख प्राप्त होगा विलासिता की चाहत में वृद्धि होगी,स्वास्थ्य 
की तकलीफ रहेगी ( कमर दर्द रहेगा )'उद्योग  में वृद्धि होगी आर्थिक सहयोग प्राप्त 
होगा। 
                                                    Image result for nav grah photo
कन्या --------- > आय कम  व् खर्च में  वृद्धि होगी विपक्षी एवं शत्रु प्रबल होंगे बल पूर्वक किए गए कार्य निष्फल होंगे,पिता एवं गुरु से दूर रहने के योग बन रहे है। 

तुला-------->भाग्योदय होगा मान-प्रतिष्ठा वृद्धि होगी। विद्यार्थी वर्ग की उन्नति होगी 
तंत्र सिध्दियां प्राप्त करने के योग बनेंगे राजनीति में पद प्राप्त होगा।
वृश्चिक-------->भूमि-भवन का लाभ मिलेगा सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी माता के प्रति 
सेवा में वृद्धि होगी पारिवार से कोई उपहार प्राप्त होगा। शत्रु परास्त होंगे।
धनु--------->स्त्री से सहयोग प्राप्त होगा ,बंधु -भाँधव और पुत्रो का पूर्ण सुख मिलते हुए  भी   मन संतुष्ट नही रहेगा दान धर्म करने में मन विचलित होगा। दोस्ती का विशेष लाभ मिलेगा। 


मकर --------> अविवाहिक के विवाह योग बनेंगे। विद्यार्थी वर्ग की उन्नंती होगी , कोर्ट कचेरी के मामले में  परेशानी आ सकती हे ,परिवार से सहयोग प्राप्त होगा। 


कुम्भ  ------>  धार्मिक व सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। मंत्र सिद्धि के लाभ मिलेंगे। शारीरिक रोग में सुधार  होगा। 

मीन ------>आर्थिक व भौतिक सुख सुविधा में वृधि होगी ,स्वजनो से मन मुटाव की स्थिति बन सकती है जिससे मान प्रतिष्ठा पर प्रभाव पड़ेगा। दोस्तों से सहयोग प्राप्त होगा।  

Thursday, 1 November 2012

कडवा चतुर्थी महिलाए राशि अनुसार कौनसी साड़ी पहने-

कडवा चतुर्थी महिलाए राशि अनुसार कौनसी साड़ी पहने-

कडवा चतुर्थी महिलाए राशि अनुसार कौनसी साड़ी पहने--------------
मेष --->मेष राशि वाली महिलाएँ गुलाबी रंग की साड़ी पहने एवं चंद्रमा के पूजन में गुलाब अवश्य चढ़ाये !
वृषभ --->वृषभ राशि वाली महिलाएँ पीले रंग की साड़ी पहने एवं चन्द्रमा के पूजन   में पिला फूल चढ़ाये !
मिथुन---->मिथुन राशि वाली महिलाएँ हरे रंग की साड़ी पहने एवं चंद्रमा के पूजन में आकड़े के फूल चढाये !
कर्क---->कर्क राशि वाली महिलाये लहरिया साड़ी पहने जिसमे वर्क हो,चंद्रमा के पूजन में सफेद फुल चढ़ाये
सिंह --->सिंह राशि वाली महिलाएँ लाल रंग की साड़ी पहने एवं चंद्रमा के पूजन में
लाल फुल चढ़ाये !
कन्या --->कन्या राशि वाली महिलएँ हरी लाइन वाली साड़ी पहने एवं पूजन में चावल अवश्य चढ़ाये !

तुला--->तुला राशि वाली महिलाएँ गुलाबी रंग की साड़ी जिसमे सफ़ेद धागे की कड़ाई हो पहने एवं पूजन में सफेद गुलाब चढ़ाये !
वृश्चिक --->वृश्चिक राशि वाली महिलाएँ सिंपल ( प्लेन ) साड़ी जिसमे लाल फूल की बनावट हो पहने एवं पूजन में कुकु लाल रंग का प्रयोग करे!
धनु----> धनु राशि वाली महिलाएँ ह्ल्की पीली साड़ी पहने एवं पूजन में पिला व् सफेद फूल चढ़ाए !
मकर---->मकर राशि वाली महिलाएँ कथाई रंग की साड़ी पहने एवं पूजन में आकड़े एवं गेंदे के फूल चढ़ाएं !
कुम्भ --कुम्भ राशि वाली महिलाएँ मेहरून रंग की साड़ी पहने एवं पूजन में लाल गुलाब व् सफेद फुल चढ़ाएं !
मीन -->मीन राशि वाली महिलाएँ नीले रंग की साड़ी पहने एवं पूजन में दुर्बा चढ़ाएं !
Click here to Reply or Forward

Tuesday, 16 October 2012

कल का मुहुर्त,नौ रात्रि में राशि अनुसार किस देवी का पूजन करे


कल का मुहुर्त

कल का दिन आप के लिए सुखमय रहें !माँ भगवती की कृपा से आपके जीवन में उन्नति आये  !कल आप कुछ करने जा रहे है,तो रुकिए ये कार्य करने के पहले कुछ विचार करे एवं अच्छा समय देखे ,ये सब समझने के लिए हमारा कल का मुहुर्त कॉलम पढ़े !
अंग्रेजी माह -->अक्टुम्बर

अंग्रेजी तारीख --> 17
वार --बुधवार
शालिवाहन - सम्वंत- 2069
 शक सवंत--
1934
 सम्वत्वसर का नाम- विश्र्वावसु
अयन--दक्षिणायन
ऋतु--शरद
पक्ष--शुक्ल
तिथि-->दूज
हिजरी सन--1433
मुस्लिम माह--जिल्काद
तारीख--30
योग-- धूम्र   
करण--- कौलब 
चंद्रमा-तुला का रात्रि 12.09 से वृश्चिक का ! 
ग्रहयोग---नौरात्रि उत्सव !
दिन का पर्व---शरद नौरात्रि दूसरा दिन,देवी के दुसरे रूप ब्रम्हाचारणी देवी का पूजन  !
दिशा-शूल-उत्तर
मुहूर्त-व्यापार प्रारंभ मुहुर्त ,धार्मिक अनुष्ठान !
शुभ समय--सुबह 06.00 से 09.00, 10:30 से 12:00,शाम 04.30 से 06.00 तक!
 सुझाव-- कुत्ते को भोजन करने से व्यापार में उन्नति होती है!

नौ रात्रि में राशि अनुसार किस देवी का पूजन करे

 
 





ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी !
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा नमोस्तुते !!
सृष्टी( संसार ) की उत्पत्ति के समय से जन्म -मृत्यु,जरा-ब्याधि,लाभ-हानि का चक्र चला आ रहा है ! मनुष्य आपत्ति-विपत्ति के समय अपने इष्ट देवता,कुलदेवता,गुरु अथवा अपने पितृ देवता के शरण में जाता है!
     त्रिपुर सुंदरी, राज-राजेश्वरी, ममतामयी माँ दुर्गा देवी, जिनके नौ रूपों के अतिरिक्त भी अनन्य रूप है, इन रूपों में से किसी भी रूप की शरण में जा कर भक्त माँ की अराधना करता है,  तो माँ अवश्य अपने भक्त को शरण में लेकर उसके कष्टों को दूर कर देती है,अत:भक्त ( मनुष्य ) ने माँ के शरण में जाकर उनकी अराधना  करना चाहिए! नौ रात्रि में राशि अनुसार माँ के किस रूप की अराधना करनी चाहिए, देखे -----------

मेष---> मेष राशि वाले जातक "माँ मंगला देवि" की अराधना करे !
           ॐ मंगला देवी नम:का जाप करे !
वृषभ---> वृषभ राशि वाले जातक "माँ कात्यायनी" की अराधना करे!
                   ॐ  कात्यायनी नम: का जाप करे !
मिथुन ---> मिथुन राशि वाले जातक "माँ दुर्गा" की अराधना करे !
                  ॐ दुर्गाये नम: का जाप करे  !
कर्क-----> कर्क राशी वाले जातक "माँ शिवाधात्री" की अराधना करे !
                   ॐ शिवाय नम: का जाप करे !
सिंह-----> सिंह राशि वाले जातक "माँ भद्रकाली" की अराधना करे!
                   ॐ कालरुपीन्ये नम: का जाप करे !
कन्या----> कन्या राशि वाले जातक "माँ जयंती" की अराधना करे !
                    ॐ अम्बे नम: या "ॐ जगदम्बे नम:" का जाप करे !
तुला-------> तुला राशि वाले जातक माँ के "क्षमा रुप" की अराधना करे
                ॐ दुर्गादेव्यै नम: का जाप करे !
वृश्चिक -----> वृश्चिक राशी वाले जातक "माँ अम्बे" की अराधना करे !
                   ॐ अम्बिके नम: का जाप करे !
धनु---------> धनु राशि वाले जातक "माँ दुर्गा" की अराधना करे !
                 ॐ  दूं  दुर्गाये नम: का जाप करे !
मकर-----> मकर राशि वाले जातक माँ के "शक्ति रूप" की अराधना करे !
                  ॐ दैत्य -मर्दिनी  नम: का जाप करे !
 कुम्भ ------>कुम्भ राशि वाले जातक "माँ चामुण्डा" की अराधना करे !
                ॐ चामुण्डायै नम:का जाप करे !
मीन ------> मीन राशि वाले जातक "माँ तुलजा" की अराधना करे !
                 ॐ तुलजा देव्यै नम:का जाप करे !
इन सरलतम जाप से जो भी भक्त माँ भगवती की अराधना करता है,माँ उस भक्त की हर मनोकामना पूर्ण  करती है!

Monday, 15 October 2012

कल का दिन आप के लिए आनन्दमय रहें !माँ भगवती की कृपा से आपके जीवन में उन्नति आये  !कल आप कुछ करने जा रहे है,तो रुकिए ये कार्य करने के पहले कुछ विचार करे एवं अच्छा समय देखे ,ये सब समझने के लिए हमारा कल का मुहुर्त कॉलम पढ़े !
अंग्रेजी माह -->अक्टुम्बर

अंग्रेजी तारीख --> 16
वार --मंगलवार
शालिवाहन - सम्वंत- 2069
 शक सवंत--
1934
 सम्वत्वसर का नाम- विश्र्वावसु
अयन--दक्षिणायन
ऋतु--शरद
पक्ष--शुक्ल
तिथि-->एकम
हिजरी सन--1433
मुस्लिम माह--जिल्काद
तारीख--29
योग-- ध्वांश  
करण--- बव
चंद्रमा-तुला पुरे दिन 
ग्रहयोग---नौरात्रि
दिन का पर्व---शरद नौरात्रि प्रारंभ, देवी घट स्थापना दिवस !
दिशा-शूल-वायव्य
मुहूर्त-व्यापार प्रारंभ मुहुर्त,अग्न्याधान ,धार्मिक अनुष्ठान ,धान्य छेदन 
शुभ समय--सुबह 10:30 से 1:30 ,दोपहर 3:30 से 4 तक
  सुझाव-- चीटियों को बिस्किट का चुरा खिलाने से घर में खोई हुई सुख-सम्रद्धि वापस आती है !

Saturday, 13 October 2012

कल का मुहुर्त

कल का मुहुर्त


--->कल का दिन आप के लिए आनन्दमय रहें !कल आप कुछ करने जा रहे है,तो रुकिए ये कार्य करने के पहले कुछ विचार करे एवं अच्छा समय देखे ,ये सब समझने के लिए हमारा कल का मुहुर्त कॉलम पढ़े !
अंग्रेजी माह -->अक्टुम्बर

अंग्रेजी तारीख --> 14
वार -- शनिवार
शालिवाहन - सम्वंत- 2069
 शक सवंत--
1934
 सम्वत्वसर का नाम- विश्र्वावसु
अयन--दक्षिणायन
ऋतु--शरद
पक्ष--कृष्ण
तिथि--> चतुर्दशी ( चौदस )
हिजरी सन--1433
मुस्लिम माह--जिल्काद
तारीख--27
योग-- मित्र 
करण---विष्टि
चंद्रमा-कन्या का पुरे दिन
ग्रहयोग---श्राद्ध पक्ष  
दिन का पर्व---चतुर्दशी का श्राद्ध !
दिशा-शूल--पश्चिम
मुहूर्त--सर्वसिध्दी योग !
शुभ समय--सुबह 09.00 से 12.00,दोपहर 01.25 से03.00तक !
  सुझाव--घर मेंजल का स्थान अग्नि कोण में रहने से घर में आर्थिक परेशानी आती है !