परिभ्रमण का चक्र निरंतर चलता रहता है, इसी चक्र में शुक्र मकर राशि में परिभ्रमण
वृषभ-------->व्यवहार में परिवर्तन आएगा,अपने परिवार के सदस्यों को भी संदेही
नजर से देखोगे,धार्मिक अनुष्ठान के योग बनेंगे एवं स्थान परिवर्तन होगा।
मिथुन------>आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार होगा व्यापार दूर-दूर तक फैलेगा,भाई
बंधुओ से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा,भौतिक सुख में वृध्दि होगी।
कर्क -------->वाहन की सुख सुविधा में वृध्दि होगी संतान सुख प्राप्त होगा वाणी की
नम्रता से आय एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी अत:वाणी में संयम रखे। नए कार्य प्रारम्भहोने के
योग बनेंगे।
सिहं ---------.>संतान सुख प्राप्त होगा विलासिता की चाहत में वृद्धि होगी,स्वास्थ्य
की तकलीफ रहेगी ( कमर दर्द रहेगा )'उद्योग में वृद्धि होगी आर्थिक सहयोग प्राप्त
होगा।
कन्या --------- > आय कम व् खर्च में वृद्धि होगी विपक्षी एवं शत्रु प्रबल होंगे बल पूर्वक किए गए कार्य निष्फल होंगे,पिता एवं गुरु से दूर रहने के योग बन रहे है।
तुला-------->भाग्योदय होगा मान-प्रतिष्ठा वृद्धि होगी। विद्यार्थी वर्ग की उन्नति होगी
तंत्र सिध्दियां प्राप्त करने के योग बनेंगे राजनीति में पद प्राप्त होगा।
वृश्चिक-------->भूमि-भवन का लाभ मिलेगा सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी माता के प्रति
सेवा में वृद्धि होगी पारिवार से कोई उपहार प्राप्त होगा। शत्रु परास्त होंगे।
धनु--------->स्त्री से सहयोग प्राप्त होगा ,बंधु -भाँधव और पुत्रो का पूर्ण सुख मिलते हुए भी मन संतुष्ट नही रहेगा दान धर्म करने में मन विचलित होगा। दोस्ती का विशेष लाभ मिलेगा।
मकर --------> अविवाहिक के विवाह योग बनेंगे। विद्यार्थी वर्ग की उन्नंती होगी , कोर्ट कचेरी के मामले में परेशानी आ सकती हे ,परिवार से सहयोग प्राप्त होगा।
कुम्भ ------> धार्मिक व सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। मंत्र सिद्धि के लाभ मिलेंगे। शारीरिक रोग में सुधार होगा।
मीन ------>आर्थिक व भौतिक सुख सुविधा में वृधि होगी ,स्वजनो से मन मुटाव की स्थिति बन सकती है जिससे मान प्रतिष्ठा पर प्रभाव पड़ेगा। दोस्तों से सहयोग प्राप्त होगा।
No comments:
Post a Comment