Search This Blog

Tuesday, 31 July 2012

रक्षाबंधन के पवित्र शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन के पवित्र शुभ मुहूर्त


किसी भी कार्य की शुरुआत अच्छे मुहूर्त में करना चाहिए। शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य का परिणाम भी अच्छा आता है। भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर मंगल मुहूर्त में राखी बांधती है, उससे भाई की उन्नति, आयु व आय में वृद्धि होती है।

राखी के दिन ब्राह्मण बंधु जनेऊ (यज्ञोपवित्र) बदलते हैं, यह श्रावणी कर्म कहलाता है। इस बार जनेऊ बदलने का मुहूर्त- सुबह 06.32 से 8.44 तक (कर्क लग्न) है।

Raksha Bandhan ke Muhurt

रक्षाबंधन के पवित्र मुहूर्त :
सुबह 6 से 7.30

दोपहर में 12.05 से 03.00

शाम 04.31 से 07.32 तक।

लग्न अनुसार : -
सिंह लग्न - 6.33 से 08.45

कन्या - 08.45 से 10.58

धनु - 03.36 से 05.35

कुंभ - शाम 07.20 से 08.55

मेष - 10.25 से 12.05 तक रहेगा।

No comments:

Post a Comment