Search This Blog

Tuesday 4 September 2012


सितम्वर २०१२ में ध्दाद्श राशियों का फलादेश-->



मेष--> मेष राशि वाले जातको के लिए यह माह स्थान-परिवर्तन वाला हो सकता है! कृषि कार्य में मध्यम लाभ मिलेगा,व्यापार में परेशानी आ सकती है,सहयोग में कमी रहेगी,मेहनत अधिक आय कम रहेगी,यात्रा में परेशानी आ सकती है,अत:
जरुरी कार्य आने पर ही यात्रा करे! मित्र से सहयोग मिलेगा! दि.२,१६ हुभ है,५,१३ अशुभ है! श्री कृष्ण-आराधना लाभप्रद है!
वृषभ--> वृषभ राशि वाले जातको के लिए यह माह क़ानूनी ( न्यायलय सम्बन्धी ) लाभ वाला रहेगा!पारिवारिक सुख में वृध्दि होगी,स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी आ सकती है,कृषि लाभप्रद रहेगी,व्यापार मध्यम रहेगा,नोकरी में अधिकारी खुश रहेंगे! किसी अनजान से दोस्ती न करे! दि.६.१२
शुभ है,२३ अशुभ है! श्री गणेश आराधना लाभप्रद है!
मिथुन--> मिथुन राशि वाले जातको के लिए यह माह मिश्रित फल वाला रहेगा! नोकरी में उन्नति होगी,व्यापार सामान्य रहेगा,कृषि सामान्य लाभ देगी,विधार्थी को तकलीफ का सामना करना पड़ेगा! व्यर्थ कार्यों पर धन व्यय होगा! अचानक हानि के योग है! पुराने मित्र से अनवन के योग है ध्यान
रखे! दि. ६,२५ शुभ है, १७ अशुभ है! गुरु आराधना करना लाभप्रद रहेगा!
कर्क-->कर्क राशि वाले जातको के लिए यह माह मांगलिक कार्य वाला रहेगा! विद्यार्थी के लिए कष्टप्रद रहेगा ,माता को कष्ट रहेगा ! भूमि सम्बंधित हानि होगी ! आय कम खर्च अधिक रहेगा, अचानक सामजिक यात्रा के योग बनेंगे! इस माह किसी अनजान से दोस्ती के योग है, अत:  सोचकर करे, उससे हानि हो सकती है! दि.७,१५ शुभ है, ४ अशुभ है! श्री शिव जी की आराधना लाभप्रद रहेगी!
सिंह-->सिंह राशि वाले जातको के लिए यह माह व्यापार वृध्दि वाला रहेगा!. विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा ! कृषि में उन्नति रहेगी ! भाई  से सहयोग मिलेगा! नॉकरी में अधिकारी खुश रहेंगे, स्त्री को कष्ट हो सकता है , ससुराल से परेशानी हो सकती है! दि:११,२२ शुभ है ,१७ अशुभ है! गणेश जी की आराधना लाभप्रद है !
कन्या-->कन्या राशि वाले जातको के लिए यह माह यात्रा में लाभ वाला रहेगा! स्थान-परिवर्तन के योग है.इससे लाभ मिलेगा! संतान की उन्नति होगी! स्वयं पर खर्च अधिक होगा! कृषि लाभप्रद रहेगी! नॉकरी में अड़चन रहेगी! मित्र द्वारा ख़ुशी प्राप्त होगी! राजनेतिक कार्य में लाभ होगा! दि:१८,२७ शुभ है, २४ अशुभ है! गणेश,गौरी की आराधना करे !
तुला--> तुला राशि वाले जातको के लिए यह माह आर्थिक उन्नति वाला रहेगा! व्यापार में वृध्दि होगी, कृषि अच्छा लाभ देगी! नॉकरी में अधिकारी नाराज हो सकते हे, ध्यान रखे! पुराने मित्र से मनमुटाव के योग है! क़ानूनी उलझन से बचे ! माता-पिता को कष्ट रहेगा! दि:३,१२ लाभप्रद है ७ अशुभ है! राधा-कृष्ण आराधना लाभप्रद है !
वृश्चिक--> वृश्चिक राशि वाले जातको के लिए यह माह व्यापार लाभ वाला रहेगा! कृषि मध्यम रहेगी! नौकरी में उन्नति होगी! संतान चिंता रहेगी! मानसिक परेशानी रहेगी! स्त्री द्वारा सहयोग प्राप्त होगा! पारिवारिक क्लेश रहेगा! मित्र से सहयोग प्राप्त होगा! धार्मिक यात्रा के योग है! दि. १,२५ शुभ है,8 अशुभ है! श्री कृष्ण आराधना लाभप्रद है!
धनु--> धनु राशि वाले जातको के लिए यह माह व्यापार वृध्दि वाला रहेगा! कृषि मध्यम रहेगी, नौकरी में उन्नति होगी,स्त्री को कष्ट रहेगा,माता-पिता को कष्ट रहेगा! विधार्थी को सफलता में तकलीफ आएगी,मित्र से सहयोग प्राप्त होगा! शुभ समाचार प्राप्त होंगे! दि.९.१८ शुभ है,३ अशुभ है! श्री-राम स्तुति लाभप्रद है!
मकर--> मकर राशि वाले जातको के लिए यह माह लाभ वाला रहेगा! भूमि सम्बन्धी विवाद  हल (निपटारा ) होगा! व्यापार अच्छा रहेगा,कृषि लाभ देगी, नौकरी में उन्नति होगी,सन्तान से चिंता रहेगी,भाई से सहयोग प्राप्त होगा! अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे,मित्र सहयोग मिलेगा! दि. ३, १५ शुभ है,१९ अशुभ है! शिव आराधना लाभप्रद है!
कुम्भ--> कुम्भ राशि वाले जातको के लिए यह माह धार्मिक वाला रहेगा! कृषि लाभप्रद रहेगी,नौकरी में तकलीफ आएगी,माता-पिता से बिरोध
के योग है,परन्तु अचानक लाभ के योग है! वेरोजगार को नौकरी मिलगी! सन्तान से ख़ुशी प्राप्त होगी! दि. ६,१८ शुभ है,५ अशुभ है! गणेश आराधना लाभप्रद है!
मीन-->मीन राशि वाले जातको के लिए जातको के लिए यह माह सामान्य रहेगा! व्यापार ठीक रहेगा, कृषि सामान्य लाभ देगी,नौकरी में अधिकारी खुश रहेंगे! प्रवास में पीड़ा रहेगी, स्वास्थ्य ख़राब रहेगा, शत्रु भय बना रहेगा! बहन को कष्ट के योग है,पत्नी से सहयोग प्राप्त होंगा! दि.१४,२६ शुभ है,१३ अशुभ है! श्री राधा-कृष्ण की आराधना लाभप्रद है! 

No comments:

Post a Comment