Search This Blog

Tuesday, 4 September 2012

सितम्बर २०१२ ज्योतिष की नजर से -->
 
सितम्बर में ग्रहों का राशियों पर परिभ्रमण एवं उनका प्रकृति पर प्रभाव क्या होता है,जानिये!
सूर्य का परिभ्रमण पूर्व के देशो में सुख प्रदान करेगा,दक्षिन एवं पश्चिम के देशो में घटना- दुर्घटना बनी रहेगी,उत्तर के देशो में युध्द का भय बना रहेगा! मंगल के तुला राशि पर परिभ्रमण से सभी धान्य महंगे होंगे,एवं उड़द,मुंग,सूत,कपास आदि वस्तु विशेष महंगी होंगे ! बुध के परिभ्रमण से धन्यो के भाव में स्थितरता आएगी,शुक्र के परिभ्रमण से धान्यो के सस्ते होने की संभावना है,शनि के कारण देश में राजनैतिक लोगो पर विपत्ति आएगी,१८ सितम्बर को सूर्य का राशि परिवर्तन करके कन्या राशि में भ्रमण करने से दक्षिन क देशो में सुख आएगा,पश्चिम एवं उत्तर के देशो में अशांति,पीड़ा रहेगी! पूर्व के देशो में संकट का वातावरण रहेगा! १५ सितम्बर को बुध का सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश करने से सोने एवं शक्कर के व्यापारियों
को लाभ मिलेगा, इनके भाव में तेजी आएगी! शुक्र का राशि बदलकर सिंह राशि में परिभ्रमण करने से स्वर्ण,लाल वस्तुए,पशु के भाव के साथ-साथ
धान्य के भी भाव बढेंगे! परन्तु वर्षा कम होगी!
इस माह की कुंडली को आकाशीय द्रष्टि से देखे तो, सूर्य-बुध के साथ में रहने से कहीं अच्छी कही कम वर्षा होंगी,शुक्र के कारण खंड एवं कही कम वर्षा होंगी,दिल्ली,राजस्थान,हरियाणा,
उ.प्र.,उत्तराखंड,गुजरात,उड़ीसा,कर्णाटक,गोवा,आसाम,पंजाब,हिमाचल में कही अच्छी कही खंड वर्षा होंगी!

No comments:

Post a Comment