मनुष्य हमेशा नई ऊर्जा के साथ जीना चाहता है ! जिससे वह हमेशा प्रसन्न रह सके ! एवं उन्नति के कदम चूमे नई
ऊर्जा , नई उमंग के लिए स्वस्थ रहना परम आवश्यक है ! प्रत्येक विद्वानों ने , डाक्टरों ने , पंडितो ने यही लिखा है , कहा
है की स्वस्थ्य व्यक्ति बिना परेशानी के अपना मन किसी भी उद्देश्य को पूर्ण करने में लगा सकता है !
हमारे यहा कहावत है > परम सुख निरोगी काया !
निरोगी काया को रखने के लिए अपनाए कुछ टोटके ! क्योकि स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ आत्मा निवास करती है !
ज्वर ( बुखार ) नाशक टोटका > यदि आपका ज्वर सरे उपाय कर लेने के बाद भी ठीक नही हो रह हो , तो प्रभु पवन पुत्र हनुमानजी की शरण में जाये, क्योकि उन की क्रपा से रोग दूर हो जाते है !
नाशे रोग हरे सब पीड़ा
अमावस्या या शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद हनुमानजी के मंदिर में जाकर प्रणाम करके उनके चरणों का सिंदूर
ले आये ! फिर ये मन्त्र को सात बार पढकर मरीज के मस्तिष्क पर लगा दे !
मनोजवं मारुत्तुल्य्वेगम , जितेन्द्रिय बुद्धिमतां वरिष्ठम !
वातात्मजं वानरयूथ मुख्यम , श्रीरामदूत शरणम प्रवध्ये !!
ज्वर शीघ्र शांत हो जायेगा !
No comments:
Post a Comment