कल का मुहुर्त
अंग्रेजी माह -->अक्टुम्बर
अंग्रेजी तारीख --> 17
वार --बुधवार
शालिवाहन - सम्वंत- 2069
शक सवंत-- 1934
सम्वत्वसर का नाम- विश्र्वावसु
अयन--दक्षिणायन
ऋतु--शरद
पक्ष--शुक्ल
तिथि-->दूज
हिजरी सन--1433
मुस्लिम माह--जिल्काद
तारीख--30
योग-- धूम्र
करण--- कौलब
चंद्रमा-तुला का रात्रि 12.09 से वृश्चिक का !
ग्रहयोग---नौरात्रि उत्सव !
दिन का पर्व---शरद नौरात्रि दूसरा दिन,देवी के दुसरे रूप ब्रम्हाचारणी देवी का पूजन !
दिशा-शूल-उत्तर
मुहूर्त-व्यापार प्रारंभ मुहुर्त ,धार्मिक अनुष्ठान !
शुभ समय--सुबह 06.00 से 09.00, 10:30 से 12:00,शाम 04.30 से 06.00 तक!
सुझाव-- कुत्ते को भोजन करने से व्यापार में उन्नति होती है!
नौ रात्रि में राशि अनुसार किस देवी का पूजन करे
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी !
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा नमोस्तुते !!
सृष्टी( संसार ) की उत्पत्ति के समय से जन्म -मृत्यु,जरा-ब्याधि,लाभ-हानि का चक्र चला आ रहा है ! मनुष्य आपत्ति-विपत्ति के समय अपने इष्ट देवता,कुलदेवता,गुरु अथवा अपने पितृ देवता के शरण में जाता है!
त्रिपुर सुंदरी, राज-राजेश्वरी, ममतामयी माँ दुर्गा देवी, जिनके नौ रूपों के अतिरिक्त भी अनन्य रूप है, इन रूपों में से किसी भी रूप की शरण में जा कर भक्त माँ की अराधना करता है, तो माँ अवश्य अपने भक्त को शरण में लेकर उसके कष्टों को दूर कर देती है,अत:भक्त ( मनुष्य ) ने माँ के शरण में जाकर उनकी अराधना करना चाहिए! नौ रात्रि में राशि अनुसार माँ के किस रूप की अराधना करनी चाहिए, देखे -----------
मेष---> मेष राशि वाले जातक "माँ मंगला देवि" की अराधना करे !
ॐ मंगला देवी नम:का जाप करे !
वृषभ---> वृषभ राशि वाले जातक "माँ कात्यायनी" की अराधना करे!
ॐ कात्यायनी नम: का जाप करे !
मिथुन ---> मिथुन राशि वाले जातक "माँ दुर्गा" की अराधना करे !
ॐ दुर्गाये नम: का जाप करे !
कर्क-----> कर्क राशी वाले जातक "माँ शिवाधात्री" की अराधना करे !
ॐ शिवाय नम: का जाप करे !
सिंह-----> सिंह राशि वाले जातक "माँ भद्रकाली" की अराधना करे!
ॐ कालरुपीन्ये नम: का जाप करे !
कन्या----> कन्या राशि वाले जातक "माँ जयंती" की अराधना करे !
ॐ अम्बे नम: या "ॐ जगदम्बे नम:" का जाप करे !
तुला-------> तुला राशि वाले जातक माँ के "क्षमा रुप" की अराधना करे
ॐ दुर्गादेव्यै नम: का जाप करे !
वृश्चिक -----> वृश्चिक राशी वाले जातक "माँ अम्बे" की अराधना करे !
ॐ अम्बिके नम: का जाप करे !
धनु---------> धनु राशि वाले जातक "माँ दुर्गा" की अराधना करे !
ॐ दूं दुर्गाये नम: का जाप करे !
मकर-----> मकर राशि वाले जातक माँ के "शक्ति रूप" की अराधना करे !
ॐ दैत्य -मर्दिनी नम: का जाप करे !
कुम्भ ------>कुम्भ राशि वाले जातक "माँ चामुण्डा" की अराधना करे !
ॐ चामुण्डायै नम:का जाप करे !
मीन ------> मीन राशि वाले जातक "माँ तुलजा" की अराधना करे !
ॐ तुलजा देव्यै नम:का जाप करे !
इन सरलतम जाप से जो भी भक्त माँ भगवती की अराधना करता है,माँ उस भक्त की हर मनोकामना पूर्ण करती है!
No comments:
Post a Comment