Search This Blog

Friday 5 October 2012

अक्टूम्बर २०१२ ज्योतिष की नजर से

-----> परिभ्रमण संसार के चक्र के शत से चल रहा है,परिवर्तन भी समय के साथ-साथ चलता रहता है,ये दोनों
न हो तो संसार रुक जाये! इस संसार में स्थरता आ जाये ! अक्टूम्बर २०१२ में ग्रहों का परिभ्रमण एवं उनका राशि परिवर्तन का संसार पर क्या
असर पड़ता है जानिये ---------------------
 
अक्टूम्बर २०१२ में पाँच मंगलवार पड़ रहें है,इसके प्रभाव से कहीं रक्तपात होगा तथा कहीं छत्रभंग होने का भय रहेगा! सूर्य का तुला राशि में परिभ्रमण करने से उत्तर के देशो में सुभिक्ष ( शुभ ) फल देगा,पश्चिम के देशो में युध्द आदि की सम्भावना से भय का वातावरण रहेगा,दक्षिन एवं पूर्व
के देशो में पीड़ा एवं अशांति रहेगी! मंगल का वृश्चिक राशि में परिभ्रमण करने से सभी द्रव्य महंगे होंगे तथा शासको में क्रोध की अधिकता होगी,
शासको एवं जनता में टकराव होगा ! बुध का तुला राशि में परिभ्रमण करने से क्लेश,कलह,अशांति एवं का वातावरण बनेगा! शुक्र का सिंह राशि में परिभ्रमण करने से सोने के भाव में फर्क आएगा  , शनि का प्रभाव सामान्य रहेगा! १७ अक्तुम्वर को सूर्य अपनी राशि परिवर्तन कर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा जिसके प्रभाव से पश्चिम के देशो में सुख होगा,उत्तर एवं पूर्व के देशो में कष्ट तथा बालको को पीड़ा रहेगी,दक्षिन के देशो में युध्द का भय रहेगा! २४ अक्टूम्बर को बुध अपनी राशि परिवर्तन कर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा! "बुधो वृश्चिक राशिस्थो सुभिक्षम तत्र धान्यानां लोकानां च शुभम भवेत् "!! अर्थात बुध का वृश्चिक राशि में परिभ्रमण करने से धान्य का सुभिक्ष होगा एवं लोंग सुखी होंगे एवं शांति होगी, घी, तेल के भाव में परिवर्तन आएगा! २३ अक्टूम्बर को शुक्र भी अपनी राशि परिवर्तन कर कन्या राशि में प्रवेश करेगा, शुक्र का कन्या राशि में परिभ्रमण करने से सभी धान्यो के भाव में परिवर्तन होगा,
इस मह की कुंडली को मौसम की द्रष्टि से देखे तो सूर्य के आगे बुध के होने से तेज वायु के साथ आंधी-तूफान की संभावना है! कुछ स्थानों में बादल के साथ छिटपुट बूंदाबांदी होगी! जम्मू-कश्मीर, हिमाचल-प्रदेश,हरियाणा,पंजाब,दि
ल्ली,राजस्थान,आसाम,गुजरात,उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश,
उत्तराखंड में कुछ स्थानों में हलकी बूंदाबांदी होगी! ऋतु परिवर्तन के का अहसास होने लगेगा!

No comments:

Post a Comment